Showing posts with label Workshop. Show all posts
Showing posts with label Workshop. Show all posts

MPJ का पुणे में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

 



पुणे: मुव्हमेंट फ़ॉर पीस एंड जस्टिस फ़ॉर वेलफेयर (MPJ) ने विभिन्न मुद्दों पर अपने कार्यकर्ताओं के क्षमता निर्माण हेतु दिनांक 20 और 21 अगस्त 2022 को राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में MPJ के विज़न और मिशन सहित फ़ूड सिक्यूरिटी, आंगनवाड़ी, निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य अधिकार सहित कई जन हित के मुद्दों पर चर्चा हुई. फ़ूड सिक्यूरिटी पर रमेश कदम, स्वास्थ्य अधिकार पर लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अभय शुक्ला, आंगनवाड़ी पर तंजीम अंसारी और शिक्षा पर डॉ. काजिम मलिक ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया.





MPJ के महा सचिव अफ़सर उस्मानी ने MPJ के दो वर्षीय कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की. सामाजिक आंदोलन के नेतृत्व पर सामाजिक कार्यकर्त्ता आर्किटेक्ट अरशद शैख़ और जन आन्दोलन में युवाओं की भूमिका पर प्रा. अजहर अली वारसी ने मार्गदर्शन प्रदान किया. इस दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला में प्रदेश के तकरीबन एक सौ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.






एमपीजे महाराष्ट्र का नेतृत्व क्षमता निर्माण कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न


 


एमपीजे महाराष्ट्र ने औरंगाबाद में दिनाँक 15 से 17 अक्तूबर 2021 तक राज्य स्तरीय नेतृत्व की क्षमता निर्माण पर तीन दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया.  क्षमता निर्माण कार्यक्रम में 15 महिला सहित लगभग 70 लोगों ने भाग लिया.

 


कार्यशाला में भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा और आईसीडीएस पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए.  राशन प्रणाली पर एक फील्ड वर्क आयोजित किया गया.


 

लोग अलग-अलग समूहों में स्थानीय बस्ती और आवासीय कॉलोनियों में गए. उन्होंने उक्त रिहाइशी क्षेत्रों के रहवासियों के साथ राशन के मुद्दे पर चर्चा की. एमपीजे की टीम को ये जान कर बहुत हैरत हुई कि COVID-19 के दौरान गरीबों को निःशुल्क मिलने वाले राशन मिलना तो दूर उन्होंने तो इसका नाम ही नहीं सुना है. एमपीजे की टीम ने उन्हें अपने वर्कशॉप में आमंत्रित किया. लगभग पच्चीस राशन से वंचित स्थानीय महिलाओं ने एमपीजे कार्यशाला में आ कर रोते हुए अपनी व्यथा सुनाई. एमपीजे की  टीम ने राशन के मुद्दे पर उनका मार्गदर्शन किया.

 


एमपीजे की स्वास्थ्य टीम ने औरंगाबाद शहर में स्थित तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का सर्वे किया.

 


स्वास्थ्य और राशन के मुद्दों पर मॉक जन सुनवाई भी आयोजित की गई.

मुंबई में एमपीजे द्वारा खाद्य सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफ़ल आयोजन

 



दिनांक 19 सितम्बर 2021को मुंबई में संगठन ने फ़ूड सिक्यूरिटी के मुद्दे पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफ़ल आयोजन किया. इस कार्यशाला में जळगाव, यवतमाळ, नांदेड़, पुणे और मुंबई के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मुहम्मद अनीस, यशोधरा सालवे और रमेश कदम ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया.




















एम पी जे ने ज़िला और तालुका अध्यक्षों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया

 

  


एम पी जे ने कोरोना की दूसरी लहर के बाद post covid स्थिति की समीक्षा करने और ज़िला एवं  तालुका अध्यक्षों के क्षमता निर्माण हेतु कार्यक्रम आयोजित करने का सिलसिला शुरू किया है, जिसके तहत औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, नांदेड़, लातूर, अकोला, नागपुर यवतमाल, अमरावती, नाशिक और धुले ज़िलों के ज़िला और तालुका अध्यक्षों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम क्रमशः भुसावल में में 27 जून 2021, औरंगाबाद में  3 जुलाई 2021, अकोला में 4 जुलाई 2021और धुले में 5  जुलाई 2021 को आयोजित किया गया. 

 



दरअसल कोरोना पाने साथ नई चुनौतियाँ लेकर आई है. कोरोना ने भारत के करोड़ों लोगों को गरीबी में धकेल दिया है. दरअसल, कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से लाखों लोग बेरोजगार हो गए. आमदनी बंद हो गई और उनकी बचत भी ख़त्म हो गई. बड़ी तादाद में लोग क़र्ज़दार हो गए हैं. समाचार पत्रों में आर्थिक कारणों से लोगों के आत्महत्या करने की ख़बरें भी सुर्खियाँ बनने लगी हैं. कोरोना की मार का असर दुनिया भर में सब से ज़्यादा भारत के लोगों पर हुआ है. दुनिया भर में कोरोना की वजह से ग़रीब हुए लोगों में 60% लोग भारतीय हैं. भारत में गरीबों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है.


 


कोरोना की दूसरी लहर से स्थिति और ज़्यादा गंभीर होने की आशंका जताई जा रही है. कोरोना का असर बच्चों की शिक्षा पर भी पड़ा है. कोरोना महामारी के बाद महाराष्ट्र की सामाजिक एवं आर्थिक हालात में ज़बरदस्त परिवर्तन नज़र आ रहा है. इस बदले हुए परिदृश्य में एम पी जे के सामने नई चुनौतियां हैं. प्रदेश में फ़ूड सिक्यूरिटी का मसला है. असंगठित क्षेत्र के कामगारों का कल्याण,   आजीविका, शिक्षा और स्वास्थ्य आदि पहले की अपेक्षा और ज़्यादा गंभीर मुद्दे बन गए हैं.



इस कठिन समय में प्रदेश के समस्याओं से जूझ रहे लोगों को उनके अधिकारों को दिलाने हेतु एम पी जे की ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है. इसलिए एम पी जे विभिन्न जिलों में अपने कार्यकर्ताओं की जनहित के मुद्दों पर क्षमता निर्माण करने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिस में उनको विभिन्न अधिकारों और उनकी डिलीवरी की स्थिति पर जानकारी दे कर सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि कार्यकर्ता आम जन के अधिकारों की रक्षा में सक्षम हो सके.





















जनाधिकार कार्यशाला का सफ़ल आयोजन




मुव्हमेंट फ़ॉर पीस एंड जस्टिस फ़ॉर वेलफेयर की मुंबई यूनिट के द्वारा शनिवार दिनांक 23 नवम्बर 2019 को गोवंडी में  एम पी जे कार्यकर्ताओं सहित अन्य सामाजिक, सामुदायिक तथा ग़ैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं के जनाधिकार पर क्षमता निर्माण हेतु एक कार्यशाला का सफ़ल आयोजन किया गया.

इस कार्यशाला में खाद्य सुरक्षा, शिक्षा का अधिकार तथा आरोग्य जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया. पहले इन विषयों पर विशेषज्ञों ने आपनी बातें रखीं और विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. उसके बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को विभिन्न ग्रुप्स में बाँट कर ग्रुप डिस्कशन कराया गया. इस डिस्कशन में ग्रुप के सदस्यों ने इन मुद्दों पर पेश आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया. ग्रुप डिस्कशन के बाद ग्रुप लीडर्स ने अपने-अपने ग्रुप के डिस्कशन का सार समस्त कार्यकर्ताओं के सामने प्रस्तुत किया. ग्रुप लीडर्स की प्रस्तुति के पश्चात विशेषज्ञों ने समस्याओं के निराकरण हेतु समाधान पर विस्तार से प्रकाश डाला.

इस कार्यशाला में एम पी जे द्वारा आगामी वर्ष 2 फ़रवरी को मुंबई में आयोजित किए जाने वाले जनाधिकार अधिवेशन हेतु समान उद्देश्यों वाली अन्य संगठनों के साथ नेटवर्किंग भी की गई.   



जनाधिकार अधिवेशन 2020 हेतु नागपुर में ज़िला कार्यशाला का आयोजन





मुव्हमेंट फ़ॉर पीस एंड जस्टिस फ़ॉर वेलफेयर द्वारा 02 फ़रवरी 2020 को मुंबई के आज़ाद मैदान में  आयोजित किए जाने वाले जनाधिकार अधिवेशन को सफ़ल बनाने हेतु एम पी जे कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन हेतु 03 नवम्बर 2019 को नागपुर में ज़िला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा, शिक्षा के अधिकार, आरोग्य और असंगठित मजदूरों के अधिकारों पर एम पी जे के प्रदेश सचिव श्री अल्ताफ हुसैन, डॉ. तसनीम बानो और संगठन के एग्जीक्यूटिव काउंसिल मेम्बर श्री हुसैन खान द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया.



मुंबई में अन्न अधिकार पर कार्यशाला संपन्न




एमपीजे द्वारा महाराष्ट्र में अन्न सुरक्षा को लेकर खड़े किये गए आन्दोलन के फलस्वरूप बने अन्न हक्क़ परिषद के कार्यकर्ताओं के क्षमता निर्माण के लिए एमपीजे ने प्रदेश में अन्न सुरक्षा क़ानून की वर्तमान स्थिति पर एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस आयोजन में प्रदेश की विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे.


इस अन्न अधिकार कार्यशाला का मार्गदर्शन मुव्मेंट फॉर पीस एंड जस्टिस फॉर वेलफेयर के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कदम, मुहम्मद अनीस और एमपीजे महाराष्ट्र के एग्जीक्यूटिव काउंसिल सदस्य एवं मुंबई एमपीजे ज़िला प्रमुख शब्बीर देशमुख द्वारा किया गया. इस कार्यशाला में शोलापुर, नाशिक, पुणे, मुंबई तथा ठाणे ज़िले आदि से सोशल एक्टिविस्ट उपस्थित हुए.    











अकोला में एमपीजे ज़िला एवं तालुका अध्यक्षों का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

 


अकोला: मुव्हमेंट फॉर पीस एंड जस्टिस फॉर वेलफेयर (एमपीजे) के ज़िला एवं तालुका अध्यक्षों के लिए एक 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 27-28 अक्टूबर को अकोला में किया गया.  इस वर्कशॉप में महाराष्ट्र के विभिन्न ज़िलों और तालुकों से संगठन के अध्यक्ष उपस्थित हुए.

इस कार्यशाला का उद्देश्य एमपीजे ज़िला एवं तालुका अध्यक्षों का सामाजिक और संगठनात्मक मुद्दों पर क्षमता निर्माण करना था.

वर्कशॉप के उद्घाटन भाषण में संगठन के महासचिव अफसर उस्मानी ने महाराष्ट्र में एमपीजे की वर्त्तमान स्थिति और पिछले दिनों किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रदेश में संगठन को मज़बूत करने हेतु कार्य करने पर ज़ोर दिया. एमपीजे के विज़न और मिशन पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद सिराज ने सविस्तार चर्चा की.

कार्यशाला के दौरान आम जन के खाद्य, शिक्षा, स्वास्थ्य के अधिकार और असंगठित मज़दूरों के अधिकार के साथ-साथ किसानों की समस्याओं पर भी विशेषज्ञों के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया.

इस कार्यशाला में भाग ले रहे सदस्यों ने मिलकर आने वाले दिनों में एमपीजे द्वारा किये जाने वाले कार्यों की प्लानिंग भी की. इसके अलावा इस दो दिवसीय कार्यशाला में ज़िला एवं तालुका अध्यक्षों के क्षमता निर्माण हेतु विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया.  






एमपीजे ने धुले में कैडर ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया




मुव्मेंट फ़ॉर पीस एंड जस्टिस फॉर वेलफेयर (एमपीजे) ने धुले ज़िले में एक वर्कशॉप का आयोजन किया. यह वर्कशॉप धुले ज़िले के अपने कैडर ख़ासकर संगठन से जुड़े नए युवाओं के क्षमता निर्माण के लिए आयोजित किया गया था. इस वर्कशॉप में नगर राज बिल और असंगठित क्षेत्र के मज़दूरों की समस्याओं पर खास तौर से चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को इन विषयों से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान की गई. साथ ही संगठन के विज़न और मिशन पर भी प्रकाश डाला गया.




गौरतलब है कि धुले ज़िले में अधिकांश एमपीजे कार्यकर्त्ता युवा हैं. इसलिए युवाओं के मार्गदर्शन के दृष्टिगत व्यसनमुक्ति पर भी लेक्चर का आयोजन किया गया था. व्यसनमुक्ति पर श्री विलासराव कर्डक ने युवाओं का मार्गदर्शन किया. जबकि प्राध्यापक गोपाल निम्बालकर जी ने नगर राज बिल पर एमपीजे कैडर का क्षमता निर्माण किया. असंगठित कामगार के मुद्दे पर एमपीजे के वित्त सचिव श्री जैनुल आब्दीन ने उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया. संगठन के विज़न, मिशन और रोड मैप को एमपीजे प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद सिराज ने पेश किया.

MPJ’s National Convention 2018 to be held on 3-4 February, 2018 at Kalyan


The Movement for Peace & Justice for Welfare is going to organise its national convention on 3-4 February 2018 at Kalyan of Thane district of Maharashtra. The MPJ cadre from 12 states is expected to participate in the two days’ convention. This programme is to be held at JP Resort, Near Memon Masjid, Kalyan (West), Thane (Maharashtra). The purpose of this convention is to build the capacity of MPJ's cadre on the issues of the public movement’s interest. The detailed programme is here as under:

Programme Schedule

Inaugural session
3rd February 2018, Saturday

Convener 1st  Session: Mr. Najmul Hassan, Executive Council Member, MPJ Maharashtra

Time


Description


Speaker

11:00 A.M.-11:20 A.M.
Inaugural Speech
Mr. Muhammad Ahmed, National Coordinator, MPJ
11:20 A.M.-12:00 P.M.
Reports of MPJ Maharashtra, Andhra Pradesh & Telangana
General Secretaries of the respective states.

12:00 P.M.-01:00 P.M.
Vision of MPJ
Open Session
Muhammad Siraj, President MPJ Maharashtra
01:00 P.M.-03:00 P.M.
Lunch Break
03:00 P.M.-04:30 P.M.

Social Movement:
-Introduction
-Evolution
-Achievements
-Failures
-Challenges
-Opportunities and
-Role of women

Panel Discussion: To be anchored by Mr. Mahmood Khan, Vice- President MPJ Maharashtra
Panel:
1. Mr. Khwaja Moinuddin,  President,  MPJ TS & AP
2. Mr. M.W.Zaman, Vice President,  MPJ  AP
3. Mr. Ramesh Kadam, Vice- President MPJ Maharashtra
4. Mr. Altaf Hussain,  Secretary MPJ Maharashtra
5. Dr. (Mrs.) Tasnim Bano, Secretary, MPJ Maharashtra
Concluding Words:  Mr. Nusrat Ali, National Leader, MPJ
Convener 2nd Session:
Mr. Wasi Hashmi, Executive Council Member, MPJ Maharashtra
04:30 P.M.-05:00 P.M.
Tea Break
05:00 P.M.-05:45 P.M.
Characteristics of a successful people’s movement
Mr. Syed Aziz Mohiuddin, Convener MPJ Maharashtra
05:45 P.M.-07:00 P.M.
Break
07:00 P.M.-10:00 P.M.
Public Programme on the “Current situation of the country and our responsibilities”.
1. Mr. Abdul Azeez, Convener, Supreme Council, MPJ,        Telangana 
2. Mr. Dolphy D’Souza
3. Adv. Sachin Bansole 
4. Mr. Madhukant Pathariya

Concluding Words: Mr. Nusrat Ali, National Leader, MPJ



Convener 3rd  Session: Mr. Hussain Khan, Secretary, MPJ Maharashtra

Second Day
4th February 2018, Sunday

Time


Description


Speaker
09:00 A.M.-11:30 A.M.

Current issues of the public movement’s  interest
Convener 1st  Session: Mr. Azeem Pasha, Executive Council Member, MPJ Maharashtra
1. Social Audit of the Public provisioning.
Mr. Sitaram Shelar, Social Activist
2. The long-term effects of the Jobless Growth on the society.
Mr. Muhammad Anis, Member
Executive Council,  MPJ Maharashtra
3. Privatization of basic amenities: A boon or bane
Mr. Zameer Qadri, Member of Supreme Council, MPJ Maharashtra
 4. Nagar Raj Bill
Ms. Varsha Vidya Vilas, Social Activist, Mumbai
Concluding Words:
Mr. Muhammad Ahmad, National Coordinator, MPJ
11:30 A.M.-12:00 P.M.
Tea Break

12:00 P.M.-01:00 P.M.
Scope of the People’s movement in my state
Respective state’s representatives
01:15 P.M.-03:00 P.M.           
Lunch Break
03:00 P.M.-04:00 P.M.
Priorities of People’s Movement

Mr. Mahesh Kamble,
Assistant Professor,
Tata Institute of Social Science, Mumbai


Convener 2nd Session: Mr. Atiqur Rahman, Executive Council Member, MPJ Maharashtra
04:00 P.M.-04:30 P.M.
Open session (including Q& A)  
04:30 P.M.-05:00 P.M.
Concluding Words
Mr. Nusrat Ali, National Leader, MPJ





© Copyright 2015. MPJ, Maharashtra. This Blog is Designed, Customised and Maintained by Zinfomedia, the media arm of Brightworks Enterprises: Theme by Way2themes