Showing posts with label Featured. Show all posts
Showing posts with label Featured. Show all posts

🌟बंधुता कारवां नांदेड़ में🌟



एमपीजे महाराष्ट्र का संविधान दिवस पर मुंबई से चला बंधुता कारवां नांदेड़ पहुंचा। कारवां ने नुक्कड़ सभाएं, स्ट्रीट प्लेज़ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को प्रेम, आपसी सहयोग, अमन, न्याय, और बंधुता का संदेश दिया।

शहर के रेडियंट इंस्टिट्यूट में एक इंटेलेक्चुअल चर्चा सत्र का भी आयोजन किया गया। इस चर्चा सत्र की अध्यक्षता कोंपलवार सर ने की और इसमें जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीगण शामिल हुए।

चर्चा सत्र में, कारवां के सदस्यों ने बंधुता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बंधुता एक ऐसी शक्ति है जो हमें एकता और सामंजस्य के साथ आगे बढ़ने में मदद करती है। उन्होंने सभी लोगों से बंधुता के लिए काम करने का आह्वान किया।

कारवां के नांदेड़ आगमन पर कई सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कारवां बंधुता के संदेश को फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

लोगों ने कहा कि, एमपीजे महाराष्ट्र का बंधुता कारवां एक सकारात्मक पहल है। यह कारवां लोगों को प्रेम, आपसी सहयोग, अमन, न्याय, और बंधुता के संदेश के साथ जोड़ने का काम कर रहा है। यह कारवां हमारे समाज में सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देने में मदद कर रहा है।

सशक्त आंगनवाड़ी सेहतमंद समाज मुहिम संपन्न


महाराष्ट्र में कुपोषण और एनीमिया की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सरकार ने लोगों की पोषण और स्वास्थ्य समस्याओं को हल करने के लिए उनके मुहल्ले में ही ICDS के तहत आंगनवाड़ी केंद्र की व्यवस्था की है, जहाँ महिलाओं और बच्चों को आवश्यक पोषण, स्वास्थ्य, और प्रारंभिक शिक्षा सेवाएं मिलती हैं. लेकिन आम जन को अपने पड़ोस में चल रहे आंगनवाड़ी के बारे में उचित जानकारी नहीं होने की वजह से लाभ नहीं मिल पाता है. इसके अलावा, महाराष्ट्र में आंगनवाड़ी केंद्रों के अपर्याप्त संख्या के कारण कुपोषण और एनीमिया जैसी गंभीर समस्या से निपटने में कामयाबी नहीं मिल पा रही है.



एमपीजे ने आंगनवाड़ी पर  1 जुलाई से 31 जुलाई तक राज्य व्यापी जन जागृति अभियान चला कर आंगनवाड़ी केंद्रों के बारे में जनता को जागृत करने का प्रयास किया. इसके अलावा एमपीजे ने राज्य सरकार से आबादी के मुताबिक आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित करने और इसकी सेवाओं तक सभी लोगों की पहुँच सुनिश्चित करने की मांग की है. इसके साथ ही, किशोरियों को नियमित रूप से पूरक पोषण प्रदान करने की व्यवस्था करने का भी आग्रह किया है.






















MPJ का पंद्रह दिवसीय "मरीज़ों का अधिकार अभियान" संपन्न

 


MPJ का पंद्रह दिवसीय राजयव्यपी "रूग्णांचे हक्क अभियान"  मरीज़ों के अधिकार के चार्टर को पूरी तरह लागू करने और स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा इसके पालन को सुनिश्चित करने हेतु अपनी मांग को लेकर सम्पन्न हो गया। अभियान के अन्तिम चरण में MPJ  ने विभिन्न ज़िलों में ज़िलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया तथा ज़िलाधिकारी के माध्यम से माननीय आरोग्य मंत्री को मेमोरेंडम सौंप कर उनसे जनहित में इन मांगों को अविलम्ब पूरा करने का अनुरोध किया. 



प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर के मीडिया द्वारा सरकार तक बात पहुँचाने की कोशिश की गई. साथ ही MPJ ने इस बात की घोषणा की कि, संविधान के अनुसार "स्वास्थ्य सभी नागरिकों का मौलिक अधिकार है", किन्तु ये अधिकार हमें नहीं मिल रहा है. इसलिए अपने इस अधिकार को पाने के लिए MPJ आंदोलन करेगी.








































MPJ Mumbai organised an elocution competition on the topic of the constitutional value of fraternity.













Shri Husain Dalwai, Ex-Member of Parliament and Ex-Minister, Government of Maharashtra was the Chief Guest,  Who urged the participants to adopt constitutional values in their daily life.
 

Adv. Anuradha Narkar & Mr. Syed Khalid judged the event.
© Copyright 2015. MPJ, Maharashtra. This Blog is Designed, Customised and Maintained by Zinfomedia, the media arm of Brightworks Enterprises: Theme by Way2themes