Showing posts with label बंधुता. Show all posts
Showing posts with label बंधुता. Show all posts

🌟बंधुता कारवां नांदेड़ में🌟



एमपीजे महाराष्ट्र का संविधान दिवस पर मुंबई से चला बंधुता कारवां नांदेड़ पहुंचा। कारवां ने नुक्कड़ सभाएं, स्ट्रीट प्लेज़ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को प्रेम, आपसी सहयोग, अमन, न्याय, और बंधुता का संदेश दिया।

शहर के रेडियंट इंस्टिट्यूट में एक इंटेलेक्चुअल चर्चा सत्र का भी आयोजन किया गया। इस चर्चा सत्र की अध्यक्षता कोंपलवार सर ने की और इसमें जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीगण शामिल हुए।

चर्चा सत्र में, कारवां के सदस्यों ने बंधुता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बंधुता एक ऐसी शक्ति है जो हमें एकता और सामंजस्य के साथ आगे बढ़ने में मदद करती है। उन्होंने सभी लोगों से बंधुता के लिए काम करने का आह्वान किया।

कारवां के नांदेड़ आगमन पर कई सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कारवां बंधुता के संदेश को फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

लोगों ने कहा कि, एमपीजे महाराष्ट्र का बंधुता कारवां एक सकारात्मक पहल है। यह कारवां लोगों को प्रेम, आपसी सहयोग, अमन, न्याय, और बंधुता के संदेश के साथ जोड़ने का काम कर रहा है। यह कारवां हमारे समाज में सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देने में मदद कर रहा है।

Bandhuta Caravan reaches Beed to promote constitutional value of fraternity



🌟 Bandhuta Caravan in Beed 🌟

 MPJ's Fraternity Campaign Illuminates the Path of Togetherness

After spreading the message of love and brotherhood in Jalna, the Bandhuta Caravan reached Beed on November 29, 2023. The Caravan was met with an enthusiastic response from the people of Beed, who eagerly embraced the message of unity and compassion.

Thought-provoking lectures were held in schools and public spaces, sparking meaningful conversations and inspiring the audience to reflect on the importance of togetherness. Cultural programs showcased the rich heritage of Beed, captivating the hearts of all who witnessed them.

The Bandhuta Caravan is a shining example of MPJ's larger fraternity campaign, which aims to strengthen bonds among people from all walks of life. The Caravan's journey through Beed has left an indelible mark on the community, fostering a deeper sense of understanding and unity. 🚗💖

#BandhutaCaravan #Beed #MPJ #Togetherness #FraternityCampaign #UnityInDiversity #MPJMaharashtra #MPJFraternityCampaign #Beed













 

Bandhuta Caravan in Jalana



People praise MPJ’s initiative to safeguard individual dignity

On November 27, 2023, a Bandhuta Caravan carrying a message of love, compassion, and brotherhood embarked on a journey across various districts of the state. The caravan's first stop was Jalana, where it spread its message of unity, integrity, and dignity of individuals through lectures and cultural programs held in schools and public spaces. The Bandhuta Caravan is part of MPJ's larger fraternity campaign, which is running from November 26, 2023, to December 10, 2023. The campaign aims to promote the constitutional values of fraternity, ensuring individual dignity and national unity.
















MPJ Mumbai organised an elocution competition on the topic of the constitutional value of fraternity.













Shri Husain Dalwai, Ex-Member of Parliament and Ex-Minister, Government of Maharashtra was the Chief Guest,  Who urged the participants to adopt constitutional values in their daily life.
 

Adv. Anuradha Narkar & Mr. Syed Khalid judged the event.

बंधुता अभियान का उद्देश्य व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्रीय एकता सुनिश्चित कराने वाली बंधुता को बढ़ावा देना है


मुव्हमेंट फ़ॉर पीस एंड जस्टिस फ़ॉर वेलफेयर ने बंधुता के संवर्धन हेतु एक राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत की है। एमपीजे का यह "बंधुता अभियान" संविधान दिवस 26 नवम्बर 2022 को शुरू हुआ जो मानवाधिकार दिवस अर्थात 10 दिसम्बर को संपन्न होगा।  

इस अभियान का मूल उद्देश्य समाज में बंधुता को बढ़ावा देना है। दूसरे शब्दों में, इस अभियान का उद्देश्य भारत के संवैधानिक विचार को बढ़ावा देना है, जो अपने सभी नागरिकों को व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित कराने वाली, बंधुता बढ़ाने के लिए कार्य करने का अवसर प्रदान करता है।

अभियान के प्रथम चरण में अभियान के सुचारु रूप से संचालन हेतु एमपीजे ने प्रदेश के तमाम ज़िलों के  कार्यकर्ताओं का बंधुता और संवैधानिक मूल्यों पर क्षमता निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया.  कार्यशाला में संविधान संवर्धन पर कार्य करने वाले विशेषज्ञों ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. 












एम पी जे का राज्यव्यापी “बंधुता अभियान” व्यक्ति की गरिमा को समझने और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को सबल बनाने के संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन की अपील के साथ संपन्न


मुंबई: आज मुव्मेंट फॉर पीस एंड जस्टिस फॉर वेलफेयर (एम पी जे) का राज्यव्यापी बंधुता अभियान संपन्न हो गया। उल्लेखनीय है कि, एम पी जे का बंधुता अभियान 17 नवम्बर 2018 को आरंभ हुआ था जो आज संविधान दिवस अर्थात 26 नवम्बर 2018 को समाप्त हुआ।

मीडिया से बात करते हुए संगठन के महासचिव अफ़सर उस्मानी ने कहा कि, इस अभियान का उद्देश्य भारत के संवैधानिक विचार को बढ़ावा देना था, जो अपने सभी नागरिकों को व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित कराने वाली, बंधुता बढ़ाने के लिए कार्य करने का न केवल अवसर प्रदान करता है, बल्कि इसे देश के हर नागरिक का मौलिक कर्त्तव्य बताता है। उन्होंने कहा कि, हमारा संविधान हमें इज्ज़त के साथ ज़िन्दगी जीने की गारंटी देता है, किन्तु आज देश की एक बड़ी आबादी ग़रीबी की ज़िन्दगी बसर करने को मजबूर है। देश की आधी से ज़्यादा दौलत पर देश की कुल जनसँख्या के सिर्फ एक प्रतिशत लोग ही क़ब्ज़ा किए बैठा है। उन्हों ने कहा कि, जहाँ हमें संविधान एक गरिमा वाली ज़िन्दगी जीने की गारंटी देता है, वहीँ हमें समाज में ऐसे बंधुत्व को बढ़ावा देने के लिए कहता है, जिसमें सब से पहले एक व्यक्ति की गरिमा को महत्वपूर्ण समझा जाए। आपस में हर नागरिक भावनात्मक रूप से जुड़कर एक दुसरे को भाई समझे, तभी देश की एकता और अखंडता सुनिश्चित होगी।

इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष, मुहम्मद सिराज ने कहा कि, आज एक समावेशी और लोकतांत्रिक भारत के अवधारणा पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। हमारे देश में सामाजिक और आर्थिक असमानताएं घटने के बजाए बढ़ती ही जा रही हैं। हमारा यह बंधुता अभियान देश के नागरिकों को ज़रूर उसके उन संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगा, जो देश में आपसी भाईचारे और समरसता का निर्माण करने हेतु कार्य करने को हर नागरिक का मौलिक कर्तव्य बताता है।

संगठन के उपाध्यक्ष रमेश कदम ने कहा कि, देश में संविधान के प्रति लोगों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, जब तक लोगों को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में पता नहीं चलेगा, तब तक देश में गरिमापूर्ण ज़िन्दगी जीने का सपना पूरा नहीं हो सकेगा।

इस अभियान के तहत सार्वजानिक सभा, वर्कशॉप, सेमिनार,संविधान रैली और शैक्षिक संस्थानों में संवैधानिक मूल्यों पर व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसका समाज के हर वर्ग ने स्वागत किया।


 अकोला






लातूर 









यवतमाल








जलगाँव 



   





मुंबई 


ठाणे 





पुणे 



 नागपुर 









मीडिया कवरेज












विडियो

            

      
             

             
© Copyright 2015. MPJ, Maharashtra. This Blog is Designed, Customised and Maintained by Zinfomedia, the media arm of Brightworks Enterprises: Theme by Way2themes