Showing posts with label पानी. Show all posts
Showing posts with label पानी. Show all posts

एमपीजे ने माणगाँव नगर पंचायत से नागरिक समस्याओं को दूर करने की लगाई गुहार



माणगाँव: रायगढ़ ज़िला के माणगाँव नगरवासी इन दिनों विभिन्न नागरिक समस्याओं से ग्रसित हैं. नगर में समस्या पेयजल तथा स्वच्छता को लेकर है. दरअसल माणगाँव में नगर पंचायत द्वारा नागरिकों को जल की आपूर्ति तो की जा रही है, किन्तु यह जल काफ़ी दूषित होता है. यह दूषित जल भी लोगों को उनकी ज़रुरत के मुताबिक़ उपलब्ध नहीं हो पाता है. इसके अलावा नगर में साफ़-सफ़ाई भी एक गंभीर समस्या बनी हुई है. यह दोनों समस्याएँ गर्मी और बरसात के मौसम में नागरिकों के लिए और अधिक मुश्किलें पैदा कर देती हैं, जब लोग गंदे जल का सेवन करने और नगर में फैली गन्दगी के कारण बीमार हो जाते हैं. 


मुव्मेंट फ़ॉर पीस एंड जस्टिस फ़ॉर वेलफेयर की रायगढ़ ज़िला यूनिट ने 8 अप्रैल को इन नागरिक समस्याओं को लेकर माणगाँव नगर पंचायत के अधिकारीयों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री आनंद सेठ यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री समीर जाधव सहित कई नगर पंचायत सदस्य भी मौजूद थे. इस मीटिंग में एमपीजे ने नगरवासियों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, नगर में सफ़ाई की समुचित व्यवस्था करने की मांग रखते हुए नगर पंचायत द्वारा अनुमोदित बजट की कॉपी एमपीजे को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.


एमपीजे रायगढ़ ज़िला अध्यक्ष आरिफ़ कर्बेलकर के नेतृत्व में इस शिष्टमंडल में तक़रीबन तीस लोग शामिल थे, जिनमें महिलाओं की बड़ी तादाद थी.

अकोला में एम् पी जे के निवेदन के बाद मोरना नदी की सफ़ाई का काम शुरू

आज महाराष्ट्र के कई क्षेत्र गंभीर सूखे की चपेट में हैं, जिसमें  मराठवाड़ा क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित बताया जा रहा है! यह मराठवाड़ा में सूखे का लगातार तीसरा साल है तथा हालात बेहद खराब हैं! नदी, नहर, नाले और तालाब सब सूख गए हैं! राज्य के तमाम बड़े बांधों में इस समय पानी का स्तर पिछले पांच सालों में सबसे कम है! इस समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार ने अपनी महत्त्वाकांक्षी योजना जलयुक्त शिवार अभियान की शुरुआत की है!

इस योजना को कॉर्पोरेट से लेकर बॉलीवुड के नामचीन कलाकार एवं आम आदमी तक वित्तीय मदद प्रदान कर रहे हैं, जो नि:संदेह एक प्रशंसनीय क़दम है! सरकार के अनुसार जलयुक्त शिवार अभियान सन 2019 तक राज्य को सुखा मुक्त कर देगी! एम पी जे आशा करती है कि, सरकार इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी और राज्य में पानी की समस्या का समाधान हो जायेगा!

किन्तु, एक बात स्पष्ट है कि, किसी भी योजना की सफ़लता का दारोमदार उसके सफ़ल कार्यान्वयन पर निर्भर करता है! 

इस कार्यक्रम के सफ़ल कार्यान्वयन के लिए एम पी जे भी सतत प्रयासशील है! एम् पी जे राज्य भर में सम्बंधित अधिकारीयों के संपर्क में है तथा संगठन इस मुद्दे पर लोगों को जागृत करने के साथ साथ सरकार को सलाह एवं प्रार्थना पत्र भी सौंप रही है! इसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं! अकोला में एम् पी जे के प्रयास के बाद मोरना नदी की सफ़ाई का काम शुरू हो गया है!
© Copyright 2015. MPJ, Maharashtra. This Blog is Designed, Customised and Maintained by Zinfomedia, the media arm of Brightworks Enterprises: Theme by Way2themes