Showing posts with label नागरिक सुविधा. Show all posts
Showing posts with label नागरिक सुविधा. Show all posts

लॉकडाउन के दौरान संसाधन विहीन लोगों को होने वाली परेशानियों को दूर करने हेतु सरकार उचित क़दम उठाए






देश में कोरोना वायरस नामी प्राकृतिक आपदा की वजह से संपूर्ण लॉकडाउन है, जिसके कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लोग घरों में क़ैद हो गए हैं. हमारे यहाँ तक़रीबन 94% लोग असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं और इनमें अधिकांश रोज़ कमाने खाने वाले लोग हैं. प्रदेश में बड़ी तादाद में अप्रवासी कामगार भी रहते हैं. लॉकडाउन की वजह से न केवल निजी और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लोगों की आमदनी बन्द हो गई है, बल्कि होटल, रेस्टोरेंट और समस्त खाने के काउंटर्स बंद होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों के सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है.  इसके अलावा आंगनवाड़ी, बालवाड़ी, स्कूल आदि बन्द होने के कारण ग़रीब और वंचित वर्ग के बच्चों को मिड डे मील  के तहत मिलने वाले एक वक़्त के भोजन की सुविधा भी छिन गई है.

एम पी जे ने प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को होने वाली परेशानियों के मददे नज़र मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर निम्नलिखित मांगे रखी हैं:

1.     तमाम राशनकार्ड धारकों, चाहे किसी भी केटेगरी का कार्डधारक हो, दो महीने का राशन मुफ़्त मिलना चाहिए.
2.    तमाम रजिस्टर्ड बांधकाम मजदूरों के खाते में कम से कम 5000/- (पांच हज़ार रूपए) उनके वेलफेयर फण्ड से जमा होना चाहिए.
3.    प्रदेश सरकार द्वारा तमाम अनरजिस्टर्ड बांधकाम मज़दूरों तथा अन्य असंगठित क्षेत्र कामगारों को मिनिमम वेजेज़ एक्ट के अनुसार दो महीने की पगार अविलम्ब दिया जाना चाहिए.
4.    समस्त सामाजिक पेंशन लाभार्थियों के खाते में दो महीनों का पेंशन जमा होना चाहिए.
5.    प्रदेश में जगह जगह शिव थाली का प्रबंध किया जाना चाहिए.
6.    सरकार द्वारा कम्युनिटी किचन की व्यवस्था कर के प्रभावित लोगों को अविलम्ब राहत पहुँचाने का काम करना चाहिए.


इसके अलावा एम पी जे ने लॉकडाउन के दौरान राहत तथा जन कल्याण कार्यों के लिए प्रदेश सरकार को अपनी सेवाएँ भी पेश की हैं.  

अच्छी सड़क-हमारा हक़: एमपीजे

देश की जानी-मानी जन आंदोलन मुव्मेंट फॉर पीस एंड जस्टिस  फॉर वेलफेयर (एमपीजे) ने भिवंडी नगर की खराब सड़क को ठीक करने के लिए एक जन आंदोलन छेड़ा है. इस आंदोलन के तहत एमपीजे ने 6 अक्टूबर 2018 को भिवंडी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन मुख्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया. इस धरने में नगर के कई अन्य सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों ने एमपीजे का साथ दिया, जिसमें भिवंडी तालुका रिक्शा चालक मालिक संघ, भिवंडी परिवर्तन मंच, संवाद फाउंडेशन, मानव हित सेवा संस्था, लोकराज्य संगठन, करण एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट, भिवंडी मेडिको ग्रुप, भिवंडी डॉक्टर्स ग्रुप सहित अन्य संगठन शामिल हैं.







इस धरने का मक़सद नगर में नागरिक सुविधाओं की कमी पर विरोध प्रदर्शन करना था. इस धरने की विशेष बात यह रही के इस विरोध प्रदर्शन में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक, व्यापारी, समाजसेवी पत्रकार, और नगर की अन्य जानी-मानी हस्तियों ने शामिल होकर नगर की बदहाली पर लोक प्रतिनिधियों को जागृत करने की कोशिश की. एमपीजे के नेतृत्व में एक डेलिगेशन ने म्युनिसिपल कमिश्नर मनोहर हीरे से मुलाकात करके अपनी मांगो को लेकर एक मेमोरेंडम प्रस्तुत किया.







एमपीजे के भिवंडी अध्यक्ष डॉ. इंतखाब ने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया के कमिश्नर मनोहर हीरे ने उन्हें शहर के अंदर की सड़कों की मरम्मत के लिए 15 करोड़ का फंड उपलब्ध होने की बात बताई है और 1 सप्ताह के अंदर नगर के अंदर की सड़कों के मरम्मत का कार्य शुरू करने का वादा किया है. इसके साथ ही उन्हों ने डेलिगेशन को सलाह दी कि एमपीजे को एमएमआरडीए पर नगर के महत्वपूर्ण सड़कों को कंक्रीट से बनाने का काम शीघ्र अति शीघ्र आरंभ करने हेतु दबाव बनाना चाहिए.



           



© Copyright 2015. MPJ, Maharashtra. This Blog is Designed, Customised and Maintained by Zinfomedia, the media arm of Brightworks Enterprises: Theme by Way2themes