मुव्हमेंट
फ़ॉर पीस एंड जस्टिस फ़ॉर वेलफेयर ने बंधुता के संवर्धन हेतु एक राज्यव्यापी अभियान
की शुरुआत की है। एमपीजे का यह "बंधुता अभियान" संविधान दिवस 26 नवम्बर
2022 को शुरू हुआ जो मानवाधिकार दिवस अर्थात 10 दिसम्बर को संपन्न होगा।
इस
अभियान का मूल उद्देश्य समाज में बंधुता को बढ़ावा देना है। दूसरे शब्दों में, इस
अभियान का उद्देश्य भारत के संवैधानिक विचार को बढ़ावा देना है, जो
अपने सभी नागरिकों को व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित
कराने वाली, बंधुता बढ़ाने के लिए कार्य करने का अवसर प्रदान करता
है।
अभियान
के प्रथम चरण में अभियान के सुचारु रूप से संचालन हेतु एमपीजे ने प्रदेश के तमाम
ज़िलों के कार्यकर्ताओं का बंधुता और
संवैधानिक मूल्यों पर क्षमता निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में संविधान संवर्धन पर कार्य करने
वाले विशेषज्ञों ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया.
No comments:
Post a Comment