आज जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, महाराष्ट्र सरकार ने नैसर्गिक विपत्तियों के शिकार 14 ज़िलों के केसरी कार्ड धारक किसानों को राशन की दुकानों से मिलने वाले 3 किलो गेहूँ का वितरण बंद कर दिया है. सरकार द्वारा उन्हें सिर्फ़ चावल देने का आदेश निर्गत किया गया है.
ग़ौर तलब है कि नैसर्गिक विपत्तियों के शिकार 14 ज़िलों के लगभग 10 लाख केसरी कार्ड धारक किसानों को राशन की दुकानों से 3 किलो गेहूँ और 2 किलो चावल दिया जा रहा था.
अनेक जगहों से केसरी कार्ड धारक किसानों को सिर्फ़ 1 किलो चावल दिए जाने की शिकायत प्राप्त हो रही है.
मुव्हमेंट फॉर पीस एंड जस्टिस फ़ॉर वेलफेयर
(MPJ) ने अकोला, अमरावती, औरंगाबाद, बीड, हिंगोली, जालना, लातूर, नांदेड़, परभनी और यवतमल
आदि ज़िलों में जिलाधिकारी के माध्यम से मेमोरेंडम दे कर सरकार से उन किसान
लाभार्थियों को पहले की तरह राशन की दुकानों से 3 किलो गेहूँ और 2 किलो चावल दिए जाने
की मांग की है.
No comments:
Post a Comment