नागपूर: मुव्हमेंट फ़ॉर पीस एंड जस्टिस फ़ॉर वेलफेयर की
नागपुर इकाई के एक डेलीगेशन ने राज्य विधानसभा के शीतकालीन अधिवेशन के दौरान खाद्य
आपूर्ति मंत्री श्री छगन भुजबल से मुलाक़ात कर के राशन वितरण की समस्याओं पर चर्चा
की. उन्हें प्रदेश में जन वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले
राशन में हो रही अनियमितताओं को समाप्त करने और समस्त लाभार्थियों को अच्छी
क्वालिटी के सामान के वितरण को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.
एम पी जे ने मंत्री महोदय से
जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें भी राशन दिए जाने,
राशन की दूकानों को नियमित रूप से खुली रखने, सस्ते दामों पर खाद्य तेल, विविध दालें, चना, मटर आदि वस्तुएं वितरित किए
जाने, राज्य के सभी जिलों में जिला तक्रार निवारण अधिकारी की नियुक्ती के बारे में
जनजागृति करने, राज्य के सभी राशन दुकानों में संबंधित अधिकारीयों का पता प्रदर्शित करने आदि की मांग की है.
इन
मांगों को लेकर शिष्टमंडल ने मंत्री महोदय से चर्चा की. मंत्री महोदय ने शिष्टमंडल
को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
शिष्टमंडल
में MPJ के नागपूर जिला महासचिव शकील मोहम्मदी, नाजि़म हुसैन,ऐह्ताशामुल हक़, राजेश बांगर और अन्य कार्यकर्ता
शामिल थे.
No comments:
Post a Comment