आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर मुव्मेंट फॉर
पीस एंड जस्टिस फॉर वेलफेयर ने राज्यव्यापी स्तर पर “मेरे सपनों का
भारत” शीर्षक से सार्वजानिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. इसके तहत
जन सभाएं, नुक्कर मीटिंग, शिक्षण संस्थाओं में व्याख्यान आदि का आयोजन किया गया. इस
अवसर पर एमपीजे ने भूख,बीमारी,जिहालत, अवसर की असमानता और अन्याय के विरुद्ध जनहित
में संघर्ष करने की प्रतिबधता ज़ाहिर की.
वक्ताओं ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक मुल्क में
ग़रीबी, भुखमरी, जिहालत और अवसर की विषमता आदि रहेगी, तब तक लोगों के आँखों में आंसू रहेगा. आज हम
प्रण करते हैं कि हर आँख के आंसू पोंछने के लक्ष्य तक पहुँचने के लिए हम ग़रीबी, भुखमरी, जिहालत मिटाने और अवसर की विषमता का अंत करने के लिए करते रहेंगे.
लोगों को उसका न्यायोचित अधिकार दिलाने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य
करते रहेंगे.
No comments:
Post a Comment