एमपीजे का महिला सशक्तिकरण अभियान





मुव्मेंट फ़ॉर पीस एंड जस्टिस फॉर वेलफेयर (एमपीजे) ने राज्यव्यापी स्तर पर महिला सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत गत दिनों अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को किया था. इस अभियान के तहत राज्य के विभिन्न भागों में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में एमपीजे ने 11 मई को यवतमाल,  12 मई को अमरावती, 13 मई को अंजनगांव सुर्जी तथा अकोला में महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम आयोजित किये, जिसमें बड़ी तादाद में महिलाओं की भागीदारी रही. इन कार्यक्रमों में एमपीजे महाराष्ट्र महिला विंग की प्रदेश सचिव डॉ. (श्रीमती) तसनीम बानो ने महिलाओं का विशेष मार्गदर्शन किया. 



इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, अन्न सुरक्षा योजना, महिला आरोग्य समिती, नॅशनल हेल्थ मिशन, इमारत बांधकाम महिला मजदूर के अधिकार, घरेलू महिला कामगारों (मोलकरीन बाई) के लिये कल्याणकारी योजना जैसे अहम सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई. 




No comments:

Post a Comment

© Copyright 2015. MPJ, Maharashtra. This Blog is Designed, Customised and Maintained by Zinfomedia, the media arm of Brightworks Enterprises: Theme by Way2themes