मूव्मेंट फॉर पीस एंड जस्टिस फॉर
वेलफेयर (एमपीजे) ने अखिल भारतीय किसान सभा
द्वारा आयोजित किसान मोर्चा का समर्थन करते हुए, किसानों के न्यायोचित हक़ दिलाने के लिए
अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है. दरअसल अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा आयोजित नाशिक से
मुंबई तक की पद यात्रा का समर्थन करते हुए संगठन के अध्यक्ष श्री गावित को एमपीजे महाराष्ट्र
के अध्यक्ष मुहम्मद सिराज ने प्रदेश के किसानों को उनका जाएज़ हक दिलाने हेतु उनके
साथ खड़े होने का विश्वास दिलाया. गौर तलब है कि बड़ी संख्या में प्रदेश के
किसान नाशिक से पद यात्रा करते मुंबई पहुँच रहे हैं, जहाँ अपनी मांगों को लेकर
धरना-प्रदर्शन आयोजित करेंगे.
सर्वविदित है कि, एमपीजे एक जन आन्दोलन है जो महाराष्ट्र प्रदेश
में पिछले तेरह वर्षों से नागरिकों को उनका
हक़ दिलाने और समाज में अमन व इन्साफ की स्थापना के लिए प्रयासरत है. एमपीजे शुरू से
ही किसानों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करती आई है. अभी हाल ही में एमपीजे ने मुंबई में प्रसिद्ध शेतकरी नेते श्री विजय जावांधिया
के नेतृत्व में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए
सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की.
इसके अलावा एमपीजे ने अकोला में गत वर्ष मानवधिकार दिवस को अखिल महाराष्ट्र किसान मेळावा
आयोजित कर के सरकार को यह बताने का प्रयास किया कि राज्य के किसान भी मानव हैं और उन्हें
उनका अधिकार मिलना ही चाहिए.
No comments:
Post a Comment