मूव्मेंट फॉर पीस एंड जस्टिस फॉर वेलफेयर (एम् पी जे) ने आज 26 नवम्बर 2017 को
महाराष्ट्र के विभिन्न भागों में संविधान दिवस मनाया। इस अवसर पर पुरे प्रदेश में कई तरह की एक्टिविटीज अंजाम दी गयीं। कहीं
संविधान रैली निकाली गयी, तो कहीं लोगों को संवैधानिक मूल्यों से परिचित कराने के
उद्देश्य से व्यख्यान एवं ज़ाहिर सभा का आयोजन किया गया। एम् पी जे द्वारा संविधान के
महत्व और भारत के संवैधानिक मूल्यों और विचारों का प्रचार-प्रसार करने के लिए किये
गए इस कार्यक्रम में आम जन की बड़ी संख्या में भागीदारी रही और लोगों ने इस
कार्यक्रम की बहुत सराहना की।
विभिन्न ज़िलों में आयोजित
संविधान दिवस कार्यक्रम- तस्वीरों की ज़बानी
लातूर:
अमरावती:
एम् पी जे अध्यक्ष मुहम्मद सिराज का संविधान दिवस पर सन्देश
No comments:
Post a Comment