एम् पी जे के राज्यव्यापी बंधुता अभियान का प्रथम दो चरण सफलतापूर्वक समाप्त हो गया है! इन चरणों में एम् पी जे ने अपने कैडर के बंधुता अभियान पर क्षमता निर्माण के लिए विभिन्न स्थानों पर वर्कशॉप, सेमिनार, डिस्कशन तथा एक्टिविटी बेस्ड प्रोग्राम आयोजित किए! इसके अलावा समान विचारों वाले अन्य सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों के साथ नेटवर्किंग भी की गयी! हाल ही में संपन्न हुए गणपति पूजा के दौरान प्रदेश के विभिन्न स्थानों में गणपति पूजा मंडलों के सहयोग से बंधुत्व के सन्देश को राज्य के कोने-कोने में पहुँचाने की कोशिश की गयी, जिसकी समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की गयी!
एम् पी जे ने अपने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार भारतीय संविधान की बंधुता के विचार के प्रचार-प्रसार हेतु पब्लिक प्रोग्राम करने के साथ-साथ युवाओं के बीच लेक्चर, डिस्कशन तथा वाद-विवाद कार्यक्रमों का भी आयोजन बहुत ही कामयाबी के साथ किया!
No comments:
Post a Comment