मुंबई! महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के क़र्ज़ माफ़ी
हेतु छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान योजना लांच किया था, जिसमें
लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन जमा करना है और इस की अंतिम
तिथि 15 सितम्बर 2017 घोषित की गयी थी! किन्तु आवेदन की अंतिम तारीख निकट आ गयी और
महाराष्ट्र सरकार का सर्वर ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा था! सर्वर के ठीक ढंग से
काम नहीं करने की वजह से प्रदेश के अधिकांश किसान इस योजना का लाभ उठाने से वंचित
रह जाते! अतः एम् पी जे ने सर्वर की तकनिकी ख़राबी को दूर करने, सर्वर की स्पीड को
तेज़ एवं कार्य करने योग्य बनाने के साथ-साथ इस योजना के तहत आवेदन देने की अंतिम
तिथि को बढ़ाने की मांग सरकार से की थी, जिसे सरकार ने स्वीकार करते हुए आवेदन की
अंतिम तिथि को एक सप्ताह अर्थात 22 सितम्बर 2017 तक कर दिया! इसके अलावा अन्य
तकनिकी ख़राबियों को दूर करने के साथ-साथ जेल में बंद किसानों के लिए भी विशेष
व्यवस्था की, जिसके लिए एम पी जे महाराष्ट्र शासन का आभार प्रकट करता है!
गौरतलब है कि, एम पी जे प्रदेश में किसानों की समस्याएं
हल करने के लिए वर्षों से प्रयासरत है! पिछले कई सालों से राज्य में डॉ० नरेंद्र जाधव
समिति रिपोर्ट को लागू करने सहित किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार से गुहार
लगाती आयी है!
About MPJ, Maharashtra
The Movement for Peace and Justice is a voluntary organization, working to bring significant changes in the lives of disadvantaged and marginalized people.
No comments:
Post a Comment