एम् पी जे, भिवंडी का “सब के पास राशनकार्ड” अभियान


एम् पी जे, भिवंडी द्वारा खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने कि ग़र्ज़ से भिवंडी में “सब के पास राशनकार्ड” नामक एक महीने का अभियान शुरू किया गया है! इस अभियान के तहत लोगों को नये राशनकार्ड बनाने तथा इस के संशोधन में होने वाली परेशानियों को दूर करने सम्बंधित मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है! इस अभियान के तहत भिवंडी क्षेत्र के विभिन्न इलाक़ों में एम् पी जे कैम्प लगा कर लोगों को फॉर्म भरने से लेकर तमाम तरह कि जानकारी उपलब्ध करा रही है! एम् पी जे के इस अभियान को स्थानीय लोगों ने ख़ूब सराहा है तथा इस अभियान के तहत लगाये गए कैम्पों में ज़बरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है! इस से एम् पी जे कार्यकर्ताओं में ज़बरदस्त उत्साह देखा जा रहा है! 

No comments:

Post a Comment

© Copyright 2015. MPJ, Maharashtra. This Blog is Designed, Customised and Maintained by Zinfomedia, the media arm of Brightworks Enterprises: Theme by Way2themes