एम् पी जे की नागपुर इकाई ने शुरू किया ग़रीबों को सर्दी से राहत दिलाने की मुहिम


नागपुर--- मूवमेंट फॉर पीस एंड जस्टिस, महाराष्ट्र की नागपुर इकाई ने प्रदेश में उन ग़रीब एवं बेसहारा लोगों को सर्दी में राहत पहुँचाने के लिए कार्य शुरू किया है जो रेलवे स्टेशन और बस स्टाप जैसी जगहों पर जीवन बसर करने को मजबूर हैं! दरअसल एम् पी जे कार्यकर्त्ता घर-घर जा कर लोगों से पुराने एवं

इस्तेमाल शुदा कपडे इस पुनीत कार्य के लिए दान करने का अनुरोध कर रहे हैं तथा लोगों से इन्हें सहयोग भी मिल रहा है! जनता से जमा किये गए कपड़ों को एम् पी जे ग़रीबों को मुफ़्त बांटेगी! इस से इन ग़रीबों को बड़ी राहत मिलने कि उम्मीद है! एम् पी जे महाराष्ट्र कि आम जनता से पुराने कपडे ग़रीबों के लिए दान करने का आग्रह करती है!

कपडे दान करने के लिए निम्नलिखित नंबर पर काल किया जा सकता है: 

  1. साबीर खान-  9823872191
  2. वासुदेव त्रिवेदी- 7507567586
  3. मो. सलीम- 9096396666 
  4. ऐड.शाकीर- 9765091727 
  5. देवेंदृ निलमवारजी- 9421696494  



No comments:

Post a Comment

© Copyright 2015. MPJ, Maharashtra. This Blog is Designed, Customised and Maintained by Zinfomedia, the media arm of Brightworks Enterprises: Theme by Way2themes