नागपुर : एम पी जे के एक मासीय “सब के लिए स्वास्थ्य” अभियान के तहत नागपुर शहर
के कुल १२ में से ११ हेल्थ पोस्ट का सर्वेक्षण किया गया था तथा इसके बड़े ही
निराशाजनक परिणाम देखने को मिले! इन हेल्थ पोस्ट में अनेक खामियां पायी गईं! इस
सन्दर्भ में दिनांक ३०/११/२०१५ को नागपुर महा नगर पालिका उपायुक्त को एम् पी जे के
एक शिष्ट मंडल द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत करके हेल्थ पोस्ट में मौजूद खामियों से अवगत
कराया गया ।
उपायुक्त महोदय ने स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर सम्बन्धी तमाम समस्याओं को हल करने
का आश्वासन देने के साथ साथ आगामी दो महीनों के अन्दर शहर में कुल ५० नये हेल्थ पोस्ट
कायम करने का भी आश्वासन दिया!
No comments:
Post a Comment