नागपुर--- ग़ैर सरकारी संगठन, मुव्हमेंट फार पीस एंड जस्टीस फ़ॉर वेलफेयर,
महाराष्ट्र (एम.पी.जे). ने २ अक्टूबर को
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयन्ती बड़े
ही जोश व खरोश से मनाई। इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे संबोधित
करते हुए मुख्य वक्ता श्री अशोक राव जी धोमरे ने एम् पी जे के कार्यों की सराहना करते हुए
लोगों से कहा कि, हमारे देश मे एम.पी.जे. जैसे संघटन की बहुत आवश्यकता है जो जनता को
उसका हक़ दिलाने हेतु सतत प्रयास रत है तथा समाज में न्याय एवं शांति की स्थापना ही
इस संगठन का मुज्ख्य धेय्य है! उन्हों ने कहा कि, एम् पी जे जनता की हर लड़ाई
शांतिपूर्ण ढंग से लड़ती आई है!
इस सभा को संबोधित करते कार्यक्रम के अघ्यक्ष
श्री देवेंदृ नीलमवारजी ने कहा कि, हमारे देश में हर व्यक्ति को उसका संवैधानिक
एवं क़ानूनी अधिकार की जानकारी होनी ही चाहिए तथा मुव्हमेंट फार पीस एंड जस्टीस फ़ॉर
वेलफेयर, महाराष्ट्र यह काम बड़े ही सुचारू रूप से अंजाम दे रहा है!
इस अवसर पर मुव्हमेंट फार पीस एंड जस्टीस फ़ॉर वेलफेयर, महाराष्ट्र की ओर से श्री
साबीर खान ने इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए तमाम लोगों को धन्यवाद दिया गया।
इस कार्यक्रम में श्री सलीम खान, श्री वासुदेव त्रिवेदी, श्री मोबीन शेख, श्री अनज़ार अहमद एवं अन्य एम् पी जे कार्यकर्त्ता मौजुद थे!
No comments:
Post a Comment